खेत में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, चपेट में आकर बदायूं के किसान की मौत, लापरवाही का आरोप

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। खेत पर मक्का देखने गए किसान की हाईटेंशन लाइन के तार से करंट लगने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब देखा तो परिवार के लोगों को सूचना दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा है।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव हरीनगला निवासी किसान रामपाल यादव (65 वर्ष) बुधवार सुबह करीब नौ बजे खेत पर मक्का देखने गए थे। इस दौरान वह मक्का के भुंटे तोड़ने के लिए वह खेत में घुसे। वहां बारिश में हाईटेंशन लाइन का खंभा टूटने की वजह से तार जमीन पर पड़े थे। इन तारों में वह उलझकर चिपक गए। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने परिवार को सूचना दी। जिसके बाद परिजन व गांव के तमाम लोग खेत पर पहुंच गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। उधर, पुलिस को भी किसी ने घटना की जानकारी दे दी। थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम को भेज दिया।
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि खंभा टूटने की शिकायत करने के बाद भी कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे वह ठीक नहीं हो सका और किसान की जान ले ली।     

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *