सदर विधायक और CMO ने किया डायरिया रोको अभियान का शुभारंभ, 31 जुलाई तक चलेगा अभियान

स्वास्थ्य

बदायूँ जनमत। डायरिया रोको अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में किया गया। डायरिया रोको अभियान 16 जून से प्रारंभ होकर आगामी 31 जुलाई तक चलेगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। उद्घाटन के समय प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच, नोडल अधिकारी अर्बन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकार, अर्बन कोर्डिनेटर, डीएमएचसी एवं पीएसआई के सदस्य तथा महिला चिकित्सालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पांच वर्ष से कम आयु के समस्त बच्चें जो अभियान के दौरान दस्त रोग से ग्रसित हो एवं कुपोषित बच्चे वाले परिवार को प्राथमिकता देना है। अभियान के दौरान आशा अपने गांव के समस्त 05 वर्ष के बच्चों की सूची तैयार करेगी एवं चिन्हित बच्चो के घरों में भ्रमण कर ओआरएस को बनाने के एवं उपयोग की जानकारी देगी। दस्त से ग्रसित बच्चे को ओआरएस के 02 पैकेट एवं जिंक की 14 गोलियां (को-पैकेजिंग) प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिंक की खुराक उम्र के अनुसार कुल 14 दिनों तक जारी रखी जायेगी (02 माह से 06 माह तक आधी गोली मां के दूध के साथ एवं 07 माह से 05 वर्ष तक 01 गोली) जिंक का प्रयोग करने से अगले 02 या 03 माह तक डायरिया होने की संभावना कम हो जाती है। जिंक और ओआरएस के उपयोग उपरान्त बच्चे को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल ले जाये। दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी आयु के अनुसार बच्चे का स्तनपान, ऊपरी आहार एवं भोजन जारी रखा जाए।     
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच द्वारा बताया गया कि खाना पकाने एवं खिलाने से पहले अपने हाथ साबुन से धोये। बच्चे के मल का तुरन्त और सुरक्षित निपटान करें। ओआरएस एवं जिंक एएनएम, आशा के पास एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क उपलब्ध है इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *