बदायूँ जनमत। डीएम निधि श्रीवास्तव ने विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड, 50 लाख रुपए से अधिक के सड़क व भवन आदि निर्माण कार्यों, बेसिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग व पोषण मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपूर्ण निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिए। उन्होंने फैमिली आईडी के कार्यों में कम प्रगति पर खंड विकास अधिकारी समरेर का फरवरी का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में 50 लाख रुपए से अधिक की 52 सड़कों का निर्माण कराया जाना है। जिनमें से 48 पूर्ण हो गई हैं व चार अपूर्ण है। इन अपूर्ण में दो लोक निर्माण विभाग, एक मंडी परिषद, व एक यूपीडीए की है। वहीं 50 लाख रुपए से अधिक के भवन आदि निर्माण कार्य में 83 परियोजनाओं पर कार्य किया जाना है। जिनमें से 48 पूर्ण हो गई हैं तथा 35 अपूर्ण है।
जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि निराश्रित गोवंशों का शत प्रतिशत संरक्षण कराया जाए। कोई भी निराश्रित गोवंश सड़क पर नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि निराश्रित गोवंशों का संरक्षण मुख्यमंत्री की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जिलाधिकारी ने पोषण मिशन अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोषण मिशन अभियान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।