बदायूँ जनमत। होली के दौरान रंग खेलते समय कुछ लोगों में झगड़ा हो गया। झगड़ा शांत करा रहे चौकी इंचार्ज ने गलती करने वाले पक्ष को चौकी में लाकर बैठा दिया। इस पर कुछ छुटभैया नेताओं ने चौकी पहुंचकर चौकी इंचार्ज से गाली गलौच कर अभद्रता कर दी। हालांकि राजनीति दबाब के चलते पुलिस बैकफुट पर आ गई और चौकी में बैठे पक्ष को छोड़ दिया। उधर सूचना पर स्थानीय भाजपा नेता भी पहुंच गए और लगातार पुलिस पर आरोप लगाते हुए अभद्रता करते रहे। वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाल ने मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार बिसौली नगर में रंग खेलते समय कुछ लोगों में किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा हो गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने गलती करने वाले पक्ष को चौकी में लाकर बैठा दिया। वहीं चर्चा है कि आरोपी पक्ष सट्टे की खाईबाड़ी करता है और अपने गलत कामों को छिपाने के लिए भाजपा के छुटभैया नेताओं के साथ रहता है।
चौकी इंचार्ज द्वारा आरोपी पक्ष को चौकी में बैठाने की सूचना पर कुछ लोग दूसरी चौकी में जाकर पुलिस के साथ गाली गलौच करते हुए अभद्रता करने लगे। साथ ही पुलिस पर आरोपी पक्ष को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। मौके पर पहुंचे बिसौली कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने मामला बड़ता देख आरोपी पक्ष को छोड़ दिया।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि चौकी इंचार्ज की तहरीर पर करीब 8 – 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।