बदायूँ जनमत। आज़ादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के मौके पर व्यापार मंडल ककराला के कार्यालय पर अध्यक्ष खालिद महमूद द्वारा झंडा फहराया गया। इस साल 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे हुए। आज के दिन आजादी की लड़ाई में देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद किया जाता है। हालांकि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण बड़े पैमाने पर कार्यक्रम नहीं किए जा सके। लेकिन इस बार प्रत्येक जगह आजादी का जश्न देखने को मिल रहा है। स्कूल, कॉलेजों व विभिन्न संस्थाओं की ओर से विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम और अमर शहीदों की कुर्बानी को याद दिलाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान व्यापारी एवं व्यापार मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : वारिस पठान
