बदायूॅं जनमत। ककराला के मनाल शेख मैरिज लॉन में विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई राजेश कुमार यादव, पेट्रोल मैन मोर सिंह, टीजी श्रीनिवास और रामकिशोर सहित समस्त स्टाफ को शरीफजादे ग्रुप की ओर से फूल मालाएं पहनाकर और प्रतीक चिन्ह, रेनकोट भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की गई। शरीफजादे विद्युत व्यवस्था सोशल मीडिया ग्रुप की टीम ने सभी कर्मचारियों का अच्छी सेवाएं देने पर आभार व्यक्त किया।
टीम सदस्य मासूम रजा ने कहा कि दिन व दिन विद्युत स्टाफ की सक्रियता से बिजली व्यवस्था में सुधार हो रहा है। वाहिद राजपूत ने कहा कि स्टाफ से परिवार जैसा प्रेम और सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते नगर में होने वाले फाल्ट और ट्रिपिंग में कमी आई है। जेई राजेश यादव ने कहा कि नगर की जनता का उनको भरपूर सहयोग मिल रहा है। शरीफजादे ग्रुप के सदस्य सक्रियता के साथ किसी भी समस्या की जानकारी दे देते हैं। जिससे समय रहते समस्या दूर हो जाती है। अभी नगर में दस नए ट्रांसफार्मर और लगभग पांच सौ विद्युत पोल और केबिल की मांग की गई है। जैसे ही सामान आ जायेगा वैसे ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
इस मौके पर ग्रुप संचालक जनाब मासूम रज़ा उर्फ़ राहुल सर, ताइफ खान, मुस्लिम खान, नाजिम सईद, अकमल खान, जाकिर खान, अजहान जिया, डाक्टर अजीम, डाक्टर यूनिस खान, जहांगीर आलम, अल्तमश, मुबीन खान, अनीस खान, चंद्रपाल गोस्वामी, फुरकान खान, शेखू खान, नदीम खान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशरफ गुलशन ने किया।