बदायूॅं जनमत। दो दिन पूर्व घर से खेत पर घूमने की बात कहकर निकले व्यक्ति का सड़क किनारे एक खंती से शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उझानी के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी सहाव सिंह उर्फ लल्ला यादव (48) पुत्र मक्खन लाल जो नशे का आदि था। दो दिन पूर्व घर से खूलात पर जाने की बात कहकर निकला था। सूर्य अस्त के बाद जब यह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को काफी चिंता हुई, उन्होंने काफी खोजबीन की परंतु उसका कहीं पता नहीं लग सका। वहीं लोगों का मानना है कि खेत पर जाते समय गांव मिहोना के रास्ते पर सय्यद बाबा की मजार से आगे सड़क किनारे खंती में गिर गया और डूब कर मृत्यु हो गई। आज बुधवार को बदबू आने पर आस पास के लोगों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जब नजदीक जाकर देखा तो वह शव सहाव सिंह उर्फ लल्ला यादव का निकला। शव का कुत्ते व जंगली जानवरों ने एक पैर खा लिया था। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। देखने वालों की भीड़ लग गई। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर नमूने लिए हैं। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
