बदायूॅं जनमत। शहर के लालपुल स्थित धर्मस्थल पर प्रसाद बेचने वाले शातिर विक्रेता को आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि धर्मस्थल पर गैर जनपदों से आईं तीन महिलाओं ने उनके साथ अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाया है। साथ ही महिलाओं के साथ संबंध बनाने की उसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है। महिलाओं द्वारा तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यहां खास बात यह है कि धर्मस्थल पर इतना कुछ होने के बावजूद वहां के मुजावर चुप्पी साधे बैठे हैं। उनकी चुप्पी संदेह के घेरे में है।
पुलिस के अनुसार विगत 13 मई को वादिनियों द्वारा थाना कोतवाली पर दी गई लिखित तहरीर के आधार पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये। वादिनी प्रथम की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 190/24 धारा 376/323/504/506भादवि व वादिनी द्वितीय की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 193/24 धारा 354/506 भादवि व वादिनी तृतीय की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 194/24 धारा 354/506 भादवि बनाम राहत पुत्र रहमत अली उर्फ लल्ला मिस्त्री निवासी बडी ज्यारत (बडे सरकार) थाना कोतवाली जनपद बदायूं के विरुद्ध उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किये गए।
घटना का संक्षिप्त विवरण…
शातिर आरोपी राहत की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा निर्देश दिये गये। जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह की अगुवाई में वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राहत पुत्र रहमत अली उर्फ लल्ला मिस्त्री निवासी बडी ज्यारत (बडे सरकार) थाना सदर कोतवाली को आज 15 मई को समय 11:40 बजे बड़े सरकार से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास…
1-मु0अ0स0 168/20 धारा 366 भादवि थाना कोतवाली।
2-मु0अ0स0343/23 धारा 3/25 आयूध अधिनिय थाना कोतवाली।
3-मु0अ0सं0 190/24 धारा 376/323/504/506भादवि थाना कोतवाली बदायूँ।
4-मु0अ0स0 193/24 धारा 354/506 भादवि थाना कोतवाली बदायूँ।
5- मु0अ0स0 194/24 धारा 354/506 भादवि थाना कोतवाली बदायूं।