बकरीद पर चौंकाने वाली खबर; शख्स ने बकरे की जगह खुद का गला रेतकर दी कुर्बानी

उत्तर प्रदेश

यूपी जनमत। बकरीद के मौके पर यूपी से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने बकरे की कुर्बानी देने की बजाय खुद की कुर्बानी दी है। शख्स ने गला रेतकर खुद की कुर्बानी दी, जिसके बाद वह एक घंटे तक तड़पता रहा। उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामला देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव का है। यहां रहने वाले 60 साल के ईश मोहम्मद ने बकरीद के मौके पर खुद की कुर्बानी दे दी। ईश मोहम्मद ने अपने घर के बाहर बनी झोपड़ी में खुद का गला रेत लिया। ईश मोहम्मद करीब एक घंटे तक झोपड़ी में तड़पता रहा, लेकिन जब परिजनों ने उसकी कराह सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान ईश मोहम्मद की मौत हो गई।

मस्जिद गया, लेटर लिखा और फिर कुर्बान हो गया…

ईश मुहम्मद ने खुद का गला रेतने से पहले गांव की मस्जिद में नवाज भी अता की और वहां मौजूद सभी लोगों से मिला। इसके बाद घर आकर उसने अल्लाह को याद किया और गला रेतने से पहले एक लेटर भी लिखा। इसके बाद उसने अपना गला रेत लिया। लेटर में ईश मोहम्मद ने लिखा, ‘इंसान अपने घर में बकरे को बेटे की तरह पोसकर कुर्बानी करता है। वो भी जीव हैं। कुर्बानी करनी चाहिए। मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं। किसी ने मेरा कत्ल नहीं किया है। सुकून से मिट्टी देना। किसी से डरना नहीं है। जिस जगह खूंटा है, उसी जगह पर मेरी कब्र होना चाहिए।’
इस मामले में एडिशनल एसपी देवरिया अरविंद कुमार वर्मा ने बताया, ‘यूपी 112 पर कॉल द्वारा सूचना दी गई कि थाना गौरीबाजार के एक व्यक्ति ने अपना गला काट लिया है। इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची और घायल ईश मोहम्मद अंसारी (60) को एंबुलेंस द्वारा उपचार हेतु मेडिकल कालेज देवरिया भेजा गया।’ वर्मा ने बताया, ‘गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।’   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *