संवाद – किसान गौवंश को सुरक्षित रखते हुए खुद फसलों की सुरक्षा करें : सीओ

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। पुलिस ने प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें गौवंश से जुड़े अपराधों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जनप्रतिनिधियों से जागरूकता फैलाने और गौवंश आधारित अपराधों को रोकने में सहयोग की अपील की गई।
थाना उसहैत परिसर में हुई बैठक में बोलते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह ने कहा कि छुट्टा घूम रहे गौवंश से हालांकि किसान खासे परेशान हैं लेकिन, शासन के आदेश के अनुसार गौवंश पर अपराध करना भी अक्षम्य है। ऐसे में सभी लोग गौवंश को सुरक्षित रखते हुए खुद भी फसलों की सुरक्षा करें। उन्होंने कहा कि गायों को गौशालाओं में भेजते समय उपजिलाधिकारी द्वारा परमीशन लेकर संबंधित गौशालाओं में पहुंचाएं। वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि जो लोग गौकशी की घटनाओं में शामिल होने से हिस्ट्रीशीटर घोषित हो गये है और समाज में मुख्य धारा में शामिल होना चाहते हैं वे पुलिस से संपर्क में रहकर अनैतिक कार्यों से दूर रहें और समाज के लिए कार्य करें।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश हैं कि यदि असामाजिक तत्व भी सुधार करना चाहता है तो उसे समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में चेयरमैन नबाव हसन, सभासद सुरेश कुमार दिवाकर, अशोक कुमार शाक्य, नरेश गुप्ता, मुजीब खां, जाकिर अली, प्रधान नवीजमा खां, नरेश पाल सिंह प्रधान, मुनीश पाल प्रधान आदि मौजूद रहे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *