बदायूँ जनमत। दातागंज तहसील के कई ऐसे कस्बे हैं जहां लोगों के तलाशने पर भी बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारी) नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में लोगों के नये वोट नहीं बन पा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि बीएलओ को फोन किया तो उन्होंने मौजूदा जनप्रतिनिधि के पास कागजात पहुंचाने की बात कही, इससे साफ जाहिर है कि नगर निकाय चुनाव में वोट बनने में खेल किया जा रहा हैं। साथ ही बीएलओ के अब तक जनता से संपर्क न होने पर भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
दातागंज के कस्बा उसावां और खासकर उसहैत में अभी तक लोग बीएलओ को ढूँढ रहे हैं लेकिन, बीएलओ तलाशने पर भी नहीं मिल रहे हैं। हज़ारों लोग नये वोट बनवाने को इधर उधर भटक रहे हैं। वहीं आरोप है कि बीएलओ को फोन किया तो उन्होंने कहा कि अपने कागजात मौजूदा जनप्रतिनिधि के आवास पर पहुंचा दो आपके वोट बन जाएंगे। इसको लेकर लोग बीएलओ पर तरह तरह की तोहमतें लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीएलओ के इस रवैये से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। कई लोगों ने एसडीएम से भी इसकी शिकायत की है।
उधर जनमत एक्सप्रेस ने जब एसडीएम दातागंज रामशिरोमणी से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि कल बुधवार से लेखपाल और कानूनगो विशेषकर इसी काम से उसहैत में तैनात रहेंगे और सभी बीएलओ के कार्य का निरीक्षण कर उन्हें घर घर वोट बनाने को भेजेंगे।