बदायूं में सोत नदी बचाओ अभियान के आंदोलनकर्ताओं ने पूर्व एमएलसी को सौंपा ज्ञापन, सहयोग का आश्वासन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। सोत नदी बचाओ अभियान के तहत पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव को आन्दोलन कर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। जिस पर उन्होंने सोत नदी को पुनर्जीवित कराने में पूरा सहयोग देने का अश्वासन दिया है।
जिले में चल रहे सोत नदी बचाओ अभियान के तहत आज मंगलवार को ककराला के आन्दोलन कर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास पर पहुंच कर मृत प्राय हो चुकी सोत नदी को पुनर्जीवित कराने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। सोत नदी आन्दोलन कर्ता सुमित अग्रवाल ने कहा कि सोत नदी के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात प्रोग्राम में बोल कर सम्भल जिले के लोगों को बधाई दे चुके हैं। जहां नदी को पुनर्जीवित किया जा चुका है। अगर वही काम अपने जिले में हो जाये तो जिले के सोत नदी के किनारे खेती कर रहे लाखों किसानों को सीधा लाभ होगा और बेजुबान जीव जन्तुओं को भी फायदा होगा। साथ ही लगातार गिर रहे वाटर लेवल में भी सुधार देखने को मिलेगा। वहीं ज्ञापन कर्ताओं में शामिल हकीम अफरोज खां ने कहा कि हम आन्दोलन कर्ताओं के द्वारा सोत नदी जीवित होने के बाद नदी के किनारे किनारे पेड़ पौधों को लगाकर नदी को संरक्षित किया जायेगा। जिससे फिर नदी को इतने बुरे दिन न देखने पड़े। जिला पंचायत अध्यक्ष पति पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने कहा कि सोत नदी को पुनर्जीवित कराने में पूरा सहयोग दिया जायेगा। यह अभियान जनहित में है। उन्होंने कहा कि शासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत करा कर शासन स्तर पर कार्य कराने में पूरा सहयोग किया जाएगा।
इस दौरान जिला योजना समिति सदस्य जैनुल आबिदीन खान लकी, पत्रकार अमित कुमार अग्रवाल, मुस्लिम सर, सोवान खां, अशोक कुमार, विमल कुमार सिंह, फैसल अंसारी, रोहित शर्मा, नरेन्द्र कुमार, शुऐब खां आदि मौजूद रहे।

पूर्व एमएलसी को ज्ञापन सौंपते सोत नदी के आंदोलनकर्ता : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *