बदायूॅं जनमत। बरेली के भमोरा क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार निजी बस ने साइकिल सवार ग्रामीण को चपेट में ले लिया। बस के नीचे फंसकर ग्रामीण करीब 50 मीटर की घिसटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों ने समझाकर जाम खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान करीब दो घंटे जाम लगा रहा। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। चालक की तलाश शुरू कर दी है। उधर, हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक आलमपुर निवासी रामवीर उर्फ पप्पू गुसाईं साइकिल से कैमुआ बाजार जा रहे थे। गांव के पास कट पर सिरौली से बरेली जा रही तेज रफ्तार बस ने उनको चपेट में ले लिया। वह साइकिल समेत बस के नीचे फंस गए। चालक ने बस नहीं रोकी। उन्हें करीब 50 मीटर तक घसीट ले गया। हादसा देख आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ गए। इस बीच बस को रोककर चालक फरार हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।