बदायूं में घर की दीवार काटकर चोरी; 4 लाख के जेवर और नकदी ले गए चोर, नामजद तहरीर

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। आए दिनों मकान दुकान और खेत के ट्यूबवेल पर चोर हाथ साफ कर रहें। अधिकतर स्थानों की चोरियों का आज तक पर्दाफाश नहीं हो सका है। बुधवार रात भी एक घर की दीवार काटकर घुसे चोरों ने वहां से लाखों का माल-जेवर पार कर दिया। पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह जागने पर हुई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर निवासी उर्वेश कुमार खेती किसानी करते हैं। उर्वेश ने बताया कि बुधवार रात वह गर्मी के कारण अपने परिवार के साथ आंगन में सो रहे थे। घर के कमरों में बाहर से ताला लगा दिया था। वहीं चोरों ने घर की बाहरी दीवार में नकब लगा लिया। जबकि इसके बाद भीतर दाखिल हो गए। चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर वहां रखी सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नकदी पार कर दी। भुक्तभोगी के मुताबिक तकरीबन चार लाख का माल चोर निकालकर ले गए हैं।
गुरुवार सुबह परिवार जागा तो कमरा खुला था। यहां दीवार कटी देख पूरा परिवार सन्न रह गया। वहीं पूरा माजरा समझते देर न लगी। पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति पर उन्हें शक है, इसके आधार पर नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है। वहीं चोरी की सूचना पर उसहैत थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने भी मौका मुआयना किया।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *