बदायूॅं जनमत। गंगा एक्सप्रेस-वे के निकट खेतों के पास एक लावारिस बाइक खड़ी मिली। खेत पर गए किसानों ने बाइक देखकर काफी देर तक इंतजार किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को कोतवाली ले गई।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर के खेतों के पास शुक्रवार की सुबह एक लावारिस हीरो सुपर स्पलेंडर बाइक (UP 38 K 7953) मिली। बाइक गंगा एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड के नजदीक चकरोड पर खड़ी मिली। सुबह के समय जब किसान सुधांशु उपाध्याय मक्का के खेत को देखने गया तो बाइक चकरोड पर खड़ी थी बाइक के बारे में ग्रामीणों से पूछा तो पता चला की बाइक गांव की नहीं है। वहीं एक किसान ने बताया कि बाइक सुबह 4 बजे से खड़ी है।
खेत मालिक अवनेश शर्मा ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल पुलिस ने कोतवाली बिसौली पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थाना पहुंची बिसौली पुलिस ने लावारिस बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और बाइक को अपने साथ कोतवाली ले गई।
बता दें कि बीते 8 जून की रात को यहीं ट्यूबबेल की दीवार को तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। पीड़ित किसान अवनेश शर्मा ने 9 जून को तहरीर दी थी, किसान का आरोप है कि 15 दिन से अधिक समय हो गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।