बदायूं में तालाब किनारे बोरी में मिला नवजात शिशु: SHO के दुलार का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। एक नवजात शिशु को बोरी में बांधकर कोई तालाब किनारे फेंक गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने नवजात को संभाला और चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम नवजात को सीधे जिला महिला अस्पताल ले गई। यहां उसे एसएनसीयू में शिफ्ट किया गया और डॉक्टर इलाज में जुटे हुए हैं। फिलहाल उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं शिशु को दुलारते हुए SHO का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव गोंतरा पट्टी के पास तालाब किनारे गांव वालों को सोमवार को एक बोरी दिखी। बोरी के भीतर उथल-पुथल हुई तो लोग सहम गए। मामले की जानकारी पर एसओ उसावां रामेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बोरी खुलवाई तो उसमें नवजात निकला। पुलिस टीम उसे अपने साथ थाने ले आई। नवजात को खुद थानेदार गोद में लेकर टहलते दिखे। हालांकि चाइल्ड लाइन को मामले की जानकारी दे दी गई थी लेकिन टीम के आने तक नवजात रोया तो थानेदार उसे गोद में लेकर थाना परिसर में टहलते दिखे। जबकि बाद में उसे जीडी में दाखिल करके चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।
एसएनसीयू प्रभारी डॉ. संदीप वार्ष्णेय ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में प्रॉब्लम आ रही है। उसे आक्सीजन पर रखा गया है। बाकी दवा-इलाज भी जारी है। उम्मीद है कि उसकी हालत में अगले 24 घंटे में सुधार आ जाएगा। बाकी उसके कुछ टेस्ट भी होंगे। जिनकी रिपोर्ट आने पर दवाएं दी जाएंगी।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *