बदायूॅं जनमत। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतिम दिन एआरटीओ विभाग के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआरटीओ अम्बरीश कुमार ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना जरूरी है। एआरटीओ प्रवर्तन रमेश प्रजापति ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने के अलावा उचित गति से वाहन चलाना चाहिए। इससे पहले बिसौली में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर एससी अग्रवाल, दुर्गेश वार्ष्णेय, राजा बाबू वार्ष्णेय, यशपाल परमार, सनवीर पाल, योगेन्द्र, अनुज, सजल, विनीत वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।