बदायूं में प्रतिभाशाली बच्चों के लिए 29 जून को होगी शाहीन अकादमी छात्रवृत्ति परीक्षा

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। शाहीन अकादमी सहसवान द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी उठायी जा रही है। इसके तहत शहर के राजाराम महिला इंटर कॉलेज में शाहीन अकादमी द्वारा एक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस स्कॉलरशिप एग्जाम में 80 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नीट की तैयारी निःशुल्क करने की व्यवस्था अकादमी द्वारा की जाएगी।
शाहीन अकादमी के इस प्रयास से ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे जो केवल आर्थिक स्थिति के कारण आगे की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं उनके लिए ये एक सुनहरा मौका है। शाहीन अकादमी के चैयरमैन कलीमुल हफीज शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रहे हैं। शाहीन अकादमी का सिटी आफिस नई सराय बड़ा दरवाजा के सामने बरेली बदायूं मार्ग पर स्थित है। फॉर्म ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। सहसवान अकादमी में स्थित फैकेल्टी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं जिसमें बायो के प्रवक्ता अबुजर, फिजिक्स के प्रवक्ता अजहर हैं, जो कुशीनगर के टॉपर रहे हैं। प्रेसवार्ता में आमिर सुल्तानी ने चैयरमैन एवं प्रवक्ताओं का परिचय करवाया। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *