विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दस लाभार्थियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। रविवार को कस्बा सैदपुर की सीएचसी पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पांच लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी गई। इसके साथ 5 लाभार्थियों को स्वनिधि के प्रमाण पत्र वितरण किए गए। यात्रा के दौरान पहुंची वैन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं मुख्य अतिथियों ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कस्बा सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में कड़के की सर्दी के बाबजूद अस्पताल और नगर पंचायत के कर्मचारी व्यवस्था बनाने में लगे रहे। दोपहर को मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव, ब्रज क्षेत्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष आतिफ निजामी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी विकार अहमद खां कार्यक्रम में पहुंचे। सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान पूनम यादव ने कहा भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास पर काम कर रही है। सरकार 275 योजना चला रही है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही आतिफ निजामी ने कहा गरीबों को छत मिली, बेरोजगारों को रोज़गार मिल रहा है। किसानों को किसान निधि के साथ तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में 10 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत, बैंक और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष इशरत अली खां, अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित, कार्यालय अधीक्षक राजीव शर्मा, आलम रहमान, सीएचसी अधीक्षक जुनैद मेहंदी, नवेद अहमद, सय्यद शाहिद अली, रितीश चौहान, रीना राघव, सविता, पीओ डूडा देवेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

आवास योजना के तहत लाभार्थी को चाबी सौंपते हुए भाजपाई : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *