बदायूॅं जनमत। महाशिवरात्रि के अवसर पर उसहैत क्षेत्र के गंगा अटैना घाट पर गंगा स्नान को जुटे लोगों में एक युवक गहरे पानी की ओर चला गया। जिसे बचाने उसके ही गांव का युवक गंगा में कूद पड़ा। वहीं गोताखोरों ने स्टीमर की सहायता से उसे तो बचा लिया लेकिन, जो गंगा नदी में कूदा था उसकी गंगा में डूबकर मौत हो गई। वहीं ग्रामीण, पुलिस और गोताखोरों की काफी मशक्कत करने के बावजूद डूबे हुए युवक का शव बरामद नहीं हो सका। देर शाम सभी हिम्मत हार गए। कल सुबह फिर से शव की तलाश में जुटा जायेगा।
जानकारी के अनुसार उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम म्यारी निवासी ग्रीशपाल (32) पुत्र रामपाल सिंह राठौर अपने गांव वालों के साथ उसहैत क्षेत्र के गंगा अटैना घाट पर गंगा स्नान करने आया था। गंगा स्नान के दौरान ग्रीशपाल के गांव का एक युवक गहरे पानी में जा पहुंचा। उसे डूबता देख गोताखोर उसे बचाने दौड़ पड़े। वहीं ग्रीशपाल ने भी गांव के युवक को बचाने के प्रयास में गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने स्टीमर की सहायता से ग्रीशपाल के गांव के युवक को तो बचा लिया लेकिन, ग्रीशपाल छलांग लगाने के बाद दोबारा दिखाई नहीं दिया।
उसहैत थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि गोताखोर और ग्रामीण की मदद से देर शाम तक ग्रीशपाल की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। सुबह फिर प्रयास किया जायेगा।
