बदायूं में स्कूटी सवार तीन युवतियों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की पराग दुग्ध फैक्ट्री के पास स्कूटी सवार तीन युवतियों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर रखवाया गया है।
हादसा एमएफ हाइवे स्थित दुग्ध फैक्ट्री के पास रविवार शाम लगभग पांच बजे हुआ। मुरादाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने बदायूं की ओर से आई स्कूटी को रौंद दिया। स्कूटी पर सवार तीन युवतियां हाइवे पर गिर गईं। हादसे में मूलरूप से बरेली के मोहल्ला सिद्धार्थनगर और वर्तमान में शहर की विजय नगर कॉलोनी निवासी आवा द्विवेदी पुत्री डीडी द्विवेदी की मौके पर मौत हो गई। जबकि गांव सिलहरी निवासी सरिता और शहर के आश्रय आवास निवासी नीतू गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवतियों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने आवा द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया। घायलों को भर्ती किया गया है। मृतक जिला उद्योग केंद्र पर पीएम उद्यमी मित्र के पद पर तैनात थीं। पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया है।
वहीं दूसरा हादसा राजमार्ग स्थित भगवतीपुर ईंट भट्ठे के पास शाम लगभग सात बजे हुआ। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हतरा निवासी सुनील पुत्र राजवीर बाइक से जा रहे थे। भट्ठे के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सुनील की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सुनील के परिजनों को सूचना देकर उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसों में एक युवती समेत दो की मौत हुई थी। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *