बदायूॅं जनमत। शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली अल्वी का मुख्तार अहमद बाबा के नेतृत्व में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव अली अल्वी ने साथियों के साथ अपने आवास पर स्वागत कर चित्र भेंट किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली अल्वी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
अली अल्वी ने समाज के बच्चों की शिक्षा को लेकर भी जोर दिया कहा कि अगर समाज में कोई व्यक्ति ऐसा है जो अपने बच्चों को नहीं पढ़ पा रहे, आप वैसे व्यक्ति की हर संभव मदद करो और समाज को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की तरफ गौर देना चाहिए। जब समाज पड़ेगा तभी बढ़ेगा।
इस मौके पर हाजी अब्दुल कदीर, मेहंदी अल्वी, यासीन अल्वी, फिरोज अल्वी, इस्हाक़ अल्वी, एहसान अल्वी, शानू अल्वी, शब्बू अल्वी, सोहेब अल्वी, उवेव अल्वी, मेहरूददीन अल्वी, वाहिद अल्वी, शान अल्वी, इब्राहीम अल्वी, आसिफ अल्वी आदि लोग मौजूद रहे।
