बदायूं में लाइन डाल रहे विद्युत संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। जर्जर विद्युत लाइन बदल रहे संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। काफी देर तक वह मृत अवस्था में खंभे पर ही उल्टा लटका रहा। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा उसहैत में काफी दिनों से जर्जर विद्युत लाइन बदलने का काम चल रहा है। जिसके चलते दिन में सप्लाई बाधित रहती है। सोमवार को भी जर्जर लाइन बदलने का कार्य चल रहा था और कस्बे की सप्लाई बंद थी। उसहैत के वार्ड संख्या दो बिजली घर के पीछे क्षेत्र के गांव दारानगर बछेली निवासी संविदाकर्मी पप्पू (25) पुत्र प्रकाश खंभे पर चढ़कर जर्जर लाइन को बदल रहा था। उसी खंभे के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी। काम करते समय पप्पू का केबिल किसी तरह हाइटेंशन लाइन से टच हो गया। जिससे पप्पू करंट की चपेट में आ गया। हाइटेंशन लाइन का करंट लगते ही पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। वह मृत अवस्था में काफी देर तक खंभे पर ही उल्टा लटका रहा। खबर पाकर साथी कर्मचारियों ने शव को खंभे से नीचे उतारा।
हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब लाइन बदलने का काम चल रहा है तो सभी लाइनें बंद क्यों नहीं की गईं। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *