बदायूं राजकीय महाविद्यालय की डॉ सरिता राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर बनीं रेंजर लीडर

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता यादव ने मध्य प्रदेश की पंचमढ़ी में स्थित भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रेंजर लीडर की उपाधि धारण की। प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा, भारत स्काउट गाइड संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश चन्द्र सक्सेना, असरार अहमद, डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ राकेश कुमार जयसवाल, डॉ संजीव राठौर, डॉ नीरज कुमार, डॉ सचिन कुमार राघव, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ जुनेद आलम, डॉ संजय कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सात दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रेंजर लीडर बनने के बाद डॉ सरिता ने बताया कि इस बार प्रशिक्षण में देश के विभिन्न प्रांतों की कुल 13 महिलाएं प्रशिक्षित होकर रेंजर लीडर बनीं हैं, जिनमें चार उत्तर प्रदेश की हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारा उद्देश्य राजकीय महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के अतिरिक्त समाज की आम महिलाओं को कठिन से कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सीखना और उनको साहसी व पराक्रमी बनाना है।         

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *