बदायूँ जनमत। विगत दिनों फैजगंज बेहटा क्षेत्र के जंगल में मिला युवक के शव को लेकर आज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया उसकी हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई थी। संभल जिले की एक रिश्तेदार महिला से उसके अवैध संबंध थे। बुधवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इसमें पुलिस ने महिला समेत दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपियों ने हत्या के बाद शव फेंकने और मृतक का मोबाइल तोड़ने का जुर्म कुबूल किया है।
थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरतौल निवासी अमित कुमार (22) पुत्र वीरेंद्र पाल 25 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। जबकि 26 मार्च को फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पुलिस को पड़ा मिला। शव की शिनाख्त अमित के रूप में हुई।
परिजनों ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने अमित की कॉल डिटेल खंगाली तो संभल के थाना हजरत गढ़ी क्षेत्र के रहटोला गांव निवासी पूजा पत्नी मुकेश से काफी लंबी बातचीत समेत दिन-रात कई कई बार कॉलिंग की सुरागरसी मिली। इसी आधार पर पुलिस ने पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कुछ देर में ही उसमें अमित की हत्या कर शव फेंकने का गुनाह कबूल लिया।
पूजा ने पुलिस को बताया की अमित ने अवैध संबंधों के चलते उसकी कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे और उन्हें वायरल करने की धमकी देता था। इसी से परेशान होकर उसने अपने जेठ के बेटे संजय और सुनील को पूरा मामला बताया और तीनों ने मिलकर अमित की हत्या कर दी। उसे पूजा ने कॉल करके बुलाया था, जबकि बाद में शव को कार में डालकर फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक गए। उसका मोबाइल भी वहीं पर तोड़ मरोड़ कर फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लाश फेंकने में प्रयुक्त कार समेत गला दबाने वाली रस्सी और युवक अमित का इयर फोन भी बरामद कर लिया है। वहीं आरोपियों को जेल भेजा गया है।