पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और चेयरमैन फात्मा रज़ा ने शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। शहर की पंजाबी समाज सेवा समिति के द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर एक “शीतल जल प्याऊ” बनाया गया। जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और विशिष्ट अतिथि चेयरमैन फात्मा रज़ा रही। अध्यक्षता सुशील धींगड़ा और पंजाबी समाज सेवा समिति अध्यक्ष विन्नी नारंग ने संयुक्त रूप से की।
कई दिन पहले पंजाबी समिति के अध्यक्ष विन्नी नारंग अपने पदाधिकारीयों के साथ पूर्व मंत्री आबिद रज़ा से मिले, उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास पालिका की जगह पर जनहित में रूपिन्दर लाबा द्वारा अपने माता पिता की याद में एक “शीतल जल प्याऊ बनाने का अनुरोध किया था। पंजाबी समिति के अनुरोध पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने चेयरमैन फात्मा रजा से जनहित में पंजाबी समिति के अनुरोध पर सहमति का आग्रह किया। जिसको चेयरमैन फात्मा रज़ा ने शहर की जनता के हित मे स्वीकार कर लिया। इसी परिपेक्ष में आज पंजाबी समाज सेवा समिति के पदाधिकारी रूपन्दिर सिंह लांबा द्वारा बनाये गये शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि पानी किसी भी इंसान की जिन्दगी में बहुत जरुरी है। जब मैं शहर का चेयरमैन था तब मैंने 12 ट्यूबवैल बनवाए थे तथा शहर मे लगभग 50 आरओ लगे थे। आज फात्मा रज़ा के नेतत्व में भी शहर में 17 नए ट्यूबवैल बन रहे हैं। पानी पर फात्मा रज़ा द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में फात्मा रज़ा ने कहा कि हम पंजाबी समिति के साथ खड़े हैं, जो भी पालिका से सम्बन्धित कार्य पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा बताया जाएगा उसको तत्काल कराया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष विन्नी नारंग, सुशील धींगडा, अशोक खुराना, गुरुदीप सिंह, अशोक नारंग, रुपिन्दर सिंह लाबा, नानक, हरीश बजाज, मोनु मिनोचा, मनमोहन भसीन, तनुज आहुजा, ज्योति मेंदीरत्ता, डी रविन्द्र सिंह, डी अजीत पाल सिंह, निरीश जुनेजा, हरभजन सिंह, राजेश धींगडा, अमित गांधी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *