हाई स्कूल की परीक्षा में विज्ञान का पेपर संपन्न; DIOS ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। हाई स्कूल की परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। किसी भी केंद्र से गड़बड़ी सामने नहीं आई और न ही कहीं नकलची पकड़ा गया। बिसौली में डीआईओएस प्रवेश कुमार ने प्रीतम राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं रामेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
बिसौली तहसील क्षेत्र के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की सख्त निगरानी में सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार ने क्षेत्र के पीतम राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निजामुद्दीनपुर शाह, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बिसौली एवं रामेश्वर प्रसाद इण्टर कॉलेज भटपुरा आदि केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहीं रामेश्वर प्रसाद इण्टर कॉलेज भटपुरा में सुबह की पाली में हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा निष्पक्ष एवं नकलविहीन सम्पन्न हुई। केन्द्र व्यवस्थापक रामाधार शर्मा के अनुसार हाई स्कूल विज्ञान में 431 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा से पूर्व आन्तरिक उड़ाका दल ने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली।
केन्द्र पर बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक आशीष गुप्ता, स्टेटिक मजिस्ट्रेट विकास चन्द्र शर्मा अवर अभियन्ता सिंचाई विभाग, परीक्षा प्रभारी ओमहरि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *