ब्लूमिंगडेल में शपथ: चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है, मतदाता पूरी तरह से स्वतंत्र होता है -अनुपम प्रकाश

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज में प्रार्थना सभा के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली। प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने सभी स्कूली बच्चों को परंपरागत तरीके से शपथ दिलवाई, उन्होंने कहा चुनाव एक संवैधानिक प्रक्रिया है इसमें मत देने वाला मतदाता पूरी तरह से अपना मत देने के लिए स्वतंत्र होता है। किसी भी मतदाता पर किसी भी राजनैतिक पार्टी का कोई दवाब नही होता है। हमारा मत हमारे पास ऐसी महाशक्ति है जिससे हम देश की तकदीर और तस्वीर बदल सकते है इसलिए सभी मतदाताओं को जलपान करने से पहले अपने मत का दान अवश्य करना चाहिए। हिंदी प्रवक्ता के० डी० पाठक की देख रेख में हुए शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली से पधारे जाने माने कलाकार जीतू राय ने भी अपनी कलाकारी से मतदान के महत्त्व से समझाया। बच्चो के साथ साथ अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भी मतदान करने संकल्प लिया। विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा तथा मीनाक्षी यादव और प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा के निर्देशन में कक्षा 12 की छात्रा नीलाक्षी गुप्ता ने शपथ की रूप रेखा को प्रस्तुत किया। संचालन कक्षा 12 के छात्र अर्चित अग्निहोत्री ने किया और कई बच्चों ने मतदान विषय पर कविताएं और विचार प्रस्तुत किये।
इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर चुनावी प्रक्रिया के लिए समर्पित कार्यक्रम की तहेदिल से प्रशंसा की। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाए और शिक्षकगण मौजूद रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *