बदायूॅं जनमत। केशरी सिंह डिग्री कालेज टिकरी में करवा चौथ पर्व के उपलक्ष्य में कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें अध्यापिकाओं, छात्राओं ने सुंदर-सुंदर मेहंदी रचाई। इस दौरान मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें सभी कक्षाओं से छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कालेज प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए, क्योंकि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों में छुपी प्रतिभा को उजागर होने का मौका मिलता है। प्राचार्य मुकेश चन्द्रा ने कहा कि मेहंदी को हम अपनी आजीविका का साधन बनाकर परिवार का गुजारा कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। इस मौके सुरेन्द्र पाल सिंह, मोहम्मद नाजिम, मखलूस अली, चरन सिंह, पूजा पाण्डेय, राशिद अली एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।