सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राजकीय कॉलेज में और भारतीय पटेल महासभा के तत्वाधान में मनाई गई

धार्मिक

बदायूॅं जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एनसीसी एवम एनएसएस के छात्र छात्राओं को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहने के लिए शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाने के बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ संजीव राठौर, डॉ प्रेमचंद चौधरी, सलोनी, अनूप सिंह, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ राजधारी यादव ने किया।
उधर भारतीय पटेल महासभा के तत्वाधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को फूल मालाओं तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया। बड़ी संख्या में सजातीय बंधु एवं अन्य समाज के लोगों ने सरदार वल्लभभाई पटेल का माल्यार्पण किया। सदर विधायक महेश सिंह गुप्ता, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गुलडिया दिग्विजय सिंह राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद सिंह पटेल,ब्लॉक प्रमुख अनेगपाल सिंह,अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष नदीम अशरफ तथा वर्तमान जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल का जयंती हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। जिस अखंड भारत की कल्पना हम लोगों ने आजादी के समय पर की थी उस अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल ही थे।

मंच संचालन जोगेंद्र सिंह राठौर उर्फ टीटू भैया ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव भारतीय पटेल महासभा एडवोकेट कुलदीप कुमार सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष रवीश पटेल टिंकू, कालीचरण सिंह, प्रेमपाल सिंह, राजीव राठौर, ब्रजकिशोर सिंह, आशीष पटेल, शिवेंद्र पटेल, सर्वेश सिंह पटेल, गौरव मराठा, सुजान सिंह, उमेश राठौर, राम सिंह पटेल, सुदीप पटेल सहित सैकड़ों सरदार पटेल अनुयायी उपस्थित रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *