बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं संबंधित अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण एवं गड्ढा मुक्त के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की। डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि सड़कों का निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यदाई संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। जो सड़कें प्रस्तावित की गई हैं उन सभी सड़कों पर कार्य होता रहे कोई भी सड़क ऐसी ना रहे जिस पर कार्य ना हो। कार्यों के टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। सड़कों पर आवश्यकता अनुसार ज़ेबरा क्रॉसिंग ब्लैक स्पॉट साइन बोर्ड आदि कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए जिससे घटनाएं ना हो। नेकपुर अंडर पास में आवश्यकता अनुसार कार्य कराए जाए।