लक्ष्य के अनुसार गौवंशों को सुपुर्दगी में दिया जाए साथ ही गो आश्रय स्थलों की क्षमता वृद्धि हो : डीएम

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एके श्रीवास्तव मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार जादौन एवं उप जिलाधिकारियों खंड विकास अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ जिला गौ-संरक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की।
विकासखंडबार डीएम ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुसार गौवंशों को सुपुर्दगी में दिया जाए। गो आश्रय स्थलों की क्षमता वृद्धि की जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि गोवंशो को गौ आश्रय स्थलों में ही रखा जाए क्योंकि किसान रवि की बुवाई कर रहे हैं उनकी फसलों को गोवंशो के द्वारा किसी प्रकार का नुकसान ना होने पाए। गोवंश स्थलो में मानक के अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्था रहे, जिससे अप्रिय घटनाएं ना होने पाए, इसमें अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी गोवंश के इयर टैग लगे हो। सभी विकास खंडों में गोवंश को पकड़ने के लिए कैटल कैचर की व्यवस्था रहे। नोडल अधिकारी साप्ताहिक निरीक्षण कर फोटो जीपीएस लोकेशन सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें। गोवंश सुपुर्दगी का लक्ष्य 15 दिसंबर तक है इसे समय सीमा के भीतर ही पूर्ण कर लिया जाए। गौशालाओं के लिए हरे चारे की बुवाई कराई जाए। सभी अधिकारी इच्छाशक्ति से कार्य कर कार्य में प्रगति लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *