बदायूॅं जनमत। तीन माह पहले बसपा में शामिल हुए आतिफ खांन को बसपा सुप्रीमो मायावती ने दातागंज विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। वहीं आतिफ खान ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
आतिफ खांन दातागंज विधानसभा से पहला चुनाव महान दल, दूसरा कांग्रेस पार्टी से लड़ चुके हैं। उन्होंने तीन माह पहले बसपा ज्वाइन की थी। जिसके बाद वह जिले भर में बसपा की नीतियां लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनकी मेहनत और लगन को देखकर शनिवार को बसपा सुप्रीमो ने उन्हें दातागंज विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर उन्हें मुबारकबाद दी है। वहीं आतिफ खान ने बताया कि मिशन 2027 को लेकर बसपा की पूरी तैयारी है। जिले में पूरी ताकत से चुनाव लड़ा जाएगा। बसपा सुप्रीमो सहित बाबू मुनकाद अली, घनश्याम खरबार आदि का आभार व्यक्त किया है।
