बदायूं कछला घाट पर हादसा; गंगा स्नान करते समय चार श्रद्धालु डूबे, दो की मौत

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। राजस्थान से चार श्रद्धालु गंगा स्नान के दौरान पानी में डूब गए। गोताखोरों ने चारों को बाहर निकाला। परिवार के लोग इलाज के लिए कासगंज के सोरों सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने एक बच्चे व युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
राजस्थान के जनपद धौलपुर के ताजपुरा बहेडिया निवासी महेश अपने परिजनों के साथ श्राद्ध पूजा व गंगा स्नान करने तीर्थनगरी सोरो आए थे। श्राद्ध पूजा व पिंडदान के बाद वह गंगा स्नान के लिए कछला घाट पहुंचे, जहां गंगा स्नान करते समय रमेश पुत्र महेश (12), करन पुत्र दिनेश (23) समेत चार श्रद्धालु गहरे पानी में जाने के बाद डूबने लगे। यह देख परिजनों के चीखने चिल्लाने पर स्थानीय गोताखोरों ने उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
परिवार के लोग उन्हें सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने रमेश और करन को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। परिजन दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। शव लेकर राजस्थान को रवाना हो गए। चौकी इंचार्ज कछला कपिल कुमार ने बताया कि चार श्रद्धालुओं के डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस जब तक पहुंची तो गोताखोरों ने चारों लोगों को निकाल लिया था। परिवार के लोग बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव लेकर राजस्थान चले गए।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *