बदायूॅं जनमत। विकास क्षेत्र उसावां की ग्राम पंचायत टिकरी में स्थित केशरी सिंह मेमोरियल इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता छात्र छात्राओं एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 60 प्रतिशत अंक से ऊपर के छात्रों के लिए प्रथम पुरुस्कार तथा 45 से 60 प्रतिशत के मध्य छात्रों को द्वितीय पुरुस्कार एवं अन्य छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान विद्यालय प्रबन्धक ऋषिपाल सिंह ने सॉल एवं माला पहनाकर किया।
प्रधानाचार्य देवेश कुमार ने गृह परीक्षा एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षा फल घोषित किया। परीक्षा का वार्षिक परीक्षाफल हाईस्कूल के बालक वर्ग में 90.02% तथा बालिका वर्ग का 93.06% एवं इन्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल 90.16% रहा। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान कु प्रतिभा पुत्री अरविन्द कुमार को साइकिल, द्वितीय स्थान पर रामू पुत्र राज भान को एक टेबिल फैन व प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में सिनोद शाक्य पुत्र मोर सिंह को एक साईकिल व प्रतीक चिन्ह, द्वितीय स्थान पर रही छात्रा कु आंशी पुत्री प्रेमबाबू को एक टेबिल फैन, प्रतीक चिन्ह तृतीय स्थान पर रही क्रान्ति पुत्री रामपाल को वाटर कूलर एवं प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हाईस्कूल में प्रथम स्थान पर रहे छात्र श्याम पाल सिंह पुत्र सौदान सिंह ने 85% अंक प्राप्त करके प्रथम पुरुस्कार, द्वितीय स्थान पर रहे छात्र मो० फुरकान पुत्र यशरुल अहमद ने 82.3% अंक पाकर द्वितीय पुरुस्कार एवं कु कनक पुत्री आदेश गुप्ता ने 80.16 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कु अंजू पुत्री नेकपाल ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, रहनुमा पुत्री मो. मियां ने 84.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और छात्रा रखशन्दा पुत्री आजम ने 84.5% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इंटरमीडिएट में कस्बा उसहैत की मुसफ्फा शान पुत्री शान उद्दीन ने 84.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, ग्राम टिकरी के अमन कुमार सिंह पुत्र हरीशचंद्र ने 81.8 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान और ग्राम बछेली के रवि कुमार पुत्र जयवीर ने 81.4 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खण्ड उसावां के प्रमुख पति दिनेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि उसहैत के पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार उर्फ गोल्डी, अटल भारद्वाज, जवाहर लाल सक्सेना, भोजराज सिंह, ओगेन्द्र पाल सिंह, केपी सिंह, अमरपाल सिंह, आशीष कुमार गुप्ता एवं पूर्व प्रधान टिकरी, बछेली भगवान देवी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेश कुमार, प्रबन्धक ऋषिपाल सिंह, मदन पाल सिंह, सत्यवीर सिंह, रनवीर सिंह, गौहर सिंह, सर्वेश पाल सिंह, राशिद अली खान, गुलबहार, अनिल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।