बदायूँ जनमत। बिल्सी क्षेत्र के गांव अकौली के ग्रामीण ने गांव के ही युवक पर एक जमीन पर तीन बैंकों से लोन लेने और आरसी जारी होने पर उसी जमीन का जालसाजी से कई बार बैनामा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एडीएम (एफआर) समेत बैंक अधिकारियों से शिकायत की है।
गांव अकौली निवासी मुनीश बाबू दीक्षित के मुताबिक उनके गांव के एक युवक ने बिल्सी की एक बैंक से लोन लिया था। करीब चार लाख 74 हजार रुपये बकाया होने पर बैंक ने आरसी भी काटी, लेकिन सांठगांठ के चलते वसूली नहीं की गई। फिर उसने एक के बाद एक दो और बैंकों से ऋण ले लिया। उन बैंकों का भी बकाया जमा नहीं किया। आरसी के बाद कुर्की नोटिस जारी होने पर उसी जमीन का कई लोगों के नाम बैनामा कर दिया। इसके बाद वह कभी-कभार ही गांव में आता है। मुनीश का कहना है कि धोखाधड़ी करने वाले पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। वह इसकी शिकायत पहले भी विभागीय अफसरों से कर चुका है।