पालिका प्रशासन ने तहसील कॉलोनी के अतिक्रमण पर चलवाया बुलडोज़र

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। नगर पालिका प्रशासन बिसौली ने तहसील कालोनी में सड़क पर किए गए अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवा दिया। शिकायत के बाद पालिका प्रशासन ने उक्त कार्रवाई की है। भवन स्वामी ओमेंद्र यादव के मुताबिक सड़क उसके मकान की सीमा में ही बंद होने से वहां कोई निकास नहीं था। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा पूर्वाग्रह के चलते उक्त कदम उठाया है।
यहां बता दें कि मंगलवार अपराह्न लगभग 3 बजे पालिका के कर्मचारियों ने तहसील कालोनी निवासी ओमेंद्र यादव के मकान के पास लगे जाल व छप्पर को हटवा दिया। पालिका के बुल्डोजर द्वारा अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। बताते हैं कि अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गई थी। इधर अतिक्रमण के आरोपी ओमेंद्र का कहना है कि उक्त सड़क उसके भवन तक ही बनी है और आगे मंडी समिति की बाउंड्री वाल के कारण बंद है। उक्त सड़क पर न तो किसी का निकास है और न ही वहां उठने बैठने से किसी को दिक्कत हो रही थी। ओमेंद्र का आरोप है कि पालिका प्रशासन ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उक्त कार्रवाई की है। अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम में लिपिक जितेन्द्र कुमार, विकास बाबू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *