डीएम ने राफ्टिंग दल को झंडी दिखाकर किया रवाना, कछला से अटैना घाट तक महिला BSF करेगी राफ्टिंग

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। बीएसएफ की महिला टीम, गंगा नदी में राफ्टिंग करती हुई कछला गंगा घाट पर पहुंची। जिसमें 20 महिला कार्मिक और टीम की कमांडर प्रिया मीणा शामिल रही। यह अभियान बीएसएफ और एनएमसीजी का संयुक्त अभियान है। जिसका उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करना है। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कछला घाट से राफ्टिंग टीम का उत्साहवर्धन कर आगे के लिए झण्डी दिखाकर रवाना किया।
टीम के आगमन पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों ने तिलक, फूल मालाओं से स्वागत किया। सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अपने प्रमुख कार्यों से आगे बढ़कर महिला सशक्तिकरण, समान अवसर और साझा जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की शुरुआत की है।
यह यात्रा गंगोत्री से प्रारंभ हुई है। बीएसएफ की महिला कैडेट ऑल वुमेन राफ्टिंग अभियान की 53 दिवसीय यात्रा गंगोत्री से प्रारंभ होकर जा रही यह यात्रा 2525 किलोमीटर का सफर तय कर पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में पहुंचकर संपन्न होगी। जिसमें मुख्य रूप से गंगा नदी पुनरुद्धार, महिला सशक्तिकरण, समान अधिकार एवं अवसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य है। जिससे समाज में उनकी प्रगति और विकास को बढ़ावा मिल सके।
यह अभियान मनोज सुंद्रियाल, 2 आईसी के कमांड में संचालित हो रहा है। इस राफ्टिंग टीम के अभियान को दिनेश सिंह, डिप्टी कमांडेंट, 94 बटालियन बीएसएफ, नोडल अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। 
राफ्टिंग अभियान टीम के स्वागत में एसएसपी बृजेश कुमार सिंह, पूनम अग्रवाल, चेयरमैन उझानी, जगदीश चौहान, चेयरमैन कछला, कीर्ति आहूजा, डायरेक्टर गंगा एकेडमी, डीपीओ नमामि गंगा अनुज प्रताप सिंह, अशोक तोमर, फोरेस्ट विभाग से नीरज कुमार, संचित सक्सेना आदि उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *