बदायूं जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट की बरामदगी को लेकर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। जिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट के अचानक गायब हो जाने के 20 दिन बाद भी उनका कोई पता नहीं चला है। परिवार वाले पुलिस से गुहार लगाते लगाते थक गए हैं। तो वहीं उनके साथी कर्मचारियों ने आज हाथ पर काली पट्टी बांध कर जिला अस्पताल में कार्य किया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही आगे भी विरोध करने की चेतावनी दी है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी ने कहा कि जिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट शाकिर अली 15 अक्टूबर से लापता हैं। जिसके सम्बन्ध में उनके परिजनों द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परन्तु लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी शाकिर अली के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। जिस कारण से समस्त फार्मासिस्ट एवं अन्य कर्मचारी वर्ग में रोष व्याप्त है। इस संबंध में 24 अक्टूबर को भी जनपद के शीर्ष अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि जब तक शाकिर अली की बरामदगी नहीं हो जाती तब तक फार्मासिस्ट संवर्ग द्वारा चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जायेगा। जिसके चलते 06 नवंबर से 10 नवंबर तक काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं 11 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रातः दो घण्टों का कार्य बहिष्कार किया जायेगा। इसके उपरान्त आगे आन्दोलन की रणनीति तैयार की जायेगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *