बदायूॅं जनमत। हजरतपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दुगरी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में गढ़िया शाहपुर निवासी शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई।
शिल्पी अपने पति गणेश्वर सिंह और भाई के साथ जमालपुर दवा लेने जा रही थी। दुगरी गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शिल्पी की मौत हो गई। उसके पति गणेश्वर और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, ट्रक ड्राइवर को पकड़कर भीड़ ने पुलिस को सौंप दिया।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे से गांव और परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।