एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले, दो इंस्पेक्टर दूसरे जिले में ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। महिला थाना और मुजरिया इंस्पेक्टर का तबादला गैर जनपद में कर दिया गया है, तो कुंवरगांव इंस्पेक्टर इंद्र कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें प्रभारी समन सेल बनाया गया है। इंस्पेक्टर सुनील अहलावत को बिसौली कोतवाली का चार्ज दिया गया है।
पिछले एक माह से एसएसपी आलोक प्रियदर्शी लगातार थानों में फेरबदल कर रहे हैं। एक दिन पहले ही तीन क्राइम इंस्पेक्टर समेत 73 पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया था। इसके अलावा चुनाव सेल कर गठन किया। उसके बाद सोमवार रात भी कई थानों में फेरबदल कर दिया। बिहारी की गौटिया के मुकद्दम उर्फ बांकेलाल की हत्या के बाद से इंस्पेक्टर इंद्र कुमार निशाने पर थे। उन पर साठगांठ कर आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगा था। इससे उन्हें कुंवरगांव से हटाकर समन सेल भेजा गया है। उनके स्थान पर बिसौली इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर सिंह को चार्ज दिया गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सुनील अहलावत को बिसौली कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। मुजरिया इंस्पेक्टर रेनू सिंह और महिला थाना इंस्पेक्टर सीमा सिंह को गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया गया है। बिल्सी महिला रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात एसआई आरती मुजरिया एसओ बनाया गया है। तो महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई की प्रभारी एसआई संगीता यादव को महिला थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

चुनाव सेल गठित, नौ पुलिसकर्मी तैनात

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने चुनाव सेल गठित करते हुए इसमें नौ पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है। इसमें मूसाझाग में तैनात एसआई सीताराम, फैजगंज बेहटा में कमलवीर सिंह, कछला चौकी प्रभारी अवधेश कुमार, परिवहन शाखा में सिपाही अनिल कुमार, कादरचौक से किशनकुमार, सिविल लाइंस से विशांत कुमार, पुलिस लाइन से जोंटी भाटी और लोकेंद्र कुमार, उसावां थाने से महिला सिपाही खुशबू रस्तोगी को चुनाव सेल में तैनात किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *