बीआरसी केंद्र पर “हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव” का आयोजन, नाटक और भावगीत प्रस्तुत किए

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। बीआरसी केंद्र बिसौली पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन, नियमित उपस्थिति के साथ जनसमुदाय को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने व निपुण भारत अभियान संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु (को – लोकोडेट) विद्यालयों के नोडल अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ब्लॉक स्तरीय “हमारा आंगन -हमारे बच्चे “उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं के.जी.बी.बी. व संविलियन विद्यालय बिसौली के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात एआरपी प्रभाकर सक्सेना व सर्वेश कुमार द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य के साथ – साथ नई शिक्षा नीति, स्कूल रेडीनेस कार्यकम, आईसीडीएस केन्दों पर दी सुविधाओं व निपुण भारत अभियान में दिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की। शिक्षक संकुल अर्चना वार्ष्णेय व उमेश गंगवार द्वारा बालिका शिक्षा के उन्नयन व निपुण लक्ष्यों की सम्प्राप्ति हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर जानकारी प्रदान की। खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा द्वारा उपजिलाधिकारी के समक्ष निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक में चल रही गतिविधियों/प्रगति के बारे में प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र के निपुण बच्चों व उनके शिक्षको को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी द्वारा बाल बाटिका को निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में एक नींव के समान बताते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को योजना अनुरूप कार्य करने का सुझाव दिया व निपुण लक्ष्य को निर्धारित समय तक प्राप्त करने में सभी शिक्षकों से पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय बिसौली व केजीबीबी बिसौली के बच्चों द्वारा ‘बुनियादी शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका व बालिका शिक्षा’ संबंधित नाटक का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। आगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा भी सुंदर भावगीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर एआरपी संध्या मौर्य, प्रा.शि.स. अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय मंत्री अनुज शर्मा, शोभित यादव, कौशल जौहरी, रामनरेश मिश्रा, ओमेंद्र यादव, रति सक्सेना, बिपिन कुमार, पूजा, उपासना शर्मा, कल्पना, नीरज बीआरसी सहायक लेखाकर हेमेन्द्र सिंह गौतम, तरंग सक्सेना, तनवीर हसन सहित अन्य शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एआरपी प्रभाकर सक्सेना ने किया।

जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *