मासिक पेंशन बढ़ाने आदि समस्याओं को लेकर भारतीय दिव्यांग सेवा की बैठक, DM को ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में दिव्यांगों की मासिक पेंशन बढ़ाने को लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इसके बाद जिला अध्यक्ष सदाकत खान ने कहा रोडवेज चालक, परिचालक दिव्यांगों को देखकर बस नहीं रोकते हैं और गलत व्यवहार करते हैं। सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था अगर यूपी में हमारी सरकार दोबारा बनती है तो हम दिव्यांगों को पेंशन 1500 प्रति महीना देंगे लेकिन, 26 मई 2022 उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में दिव्यांगों को 1000 रुपए महीना पेंशन का बजट पास किया जो 1500 महीना देना था। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में आए दिव्यांगों के आवास जो दिव्यांग योजना के पात्र हैं उनके आवास शीध्र होने चाहिए। सभी दिव्यांगों के अंतोदय राशन कार्ड होना चाहिए, सभी दिव्यांगों के यूनिक आईडी 2 साल के बना रहे हैं वे परमानेंट होने चाहिए, जिन दिव्यांगों के बिजली कनेक्शन हैं उनका बिजली बिल माफ होना चाहिए। अगर, सभी दिव्यांगों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सभी दिव्यांगजन अनशन पर बैठेंगे और रोड जाम करेंगे। इस मौके पर फितरत खान, लुकमान सलमानी, सुधीश कुमार, किशवर बेग, बदरे आलम, अवनीश कुमार, सुरेंद्र कुमार, गुड्डू, राम रतन, पप्पू सोमनाथ, राजकुमारी, महेंद्र पाल, चंद्रभान सिंह, अवधेश कुमार, नेमचंद्र मौर्य, राजाराम उपाध्याय, रचना पाल, शेर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *