बदायूं में मानवता शर्मसार; पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को कुत्ते ने नोचा India’s NO 1 News Portal

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पोस्टमार्टम हाउस पर शव को कुत्ते नोचता रहा और जिम्मेदार पुलिसकर्मी लापरवाही बरतते रहे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद मिला था। शिनाख्त न होने की वजह से शव को निर्धारित समय तक सुरक्षित रखा गया और 72 घंटे बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आए सिपाही और होमगार्ड को सुपुर्द किया। लेकिन सिपाही और होमगार्ड ने शव को सुपुर्दगी में लेने के बाद पोस्टमार्टम हाउस परिसर के बाहर रख दिया और वहां से किसी कार्यवश चले गए।
उन्हीं कुछ मिनटों के दौरान एक आवारा कुत्ता शव के पास पहुंचा और उसे नोचकर खाने लगा। यह हृदयविदारक दृश्य एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अब सवाल उठ रहा है कि ड्यूटी पर मौजूद सिपाही और होमगार्ड की इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और सोशल मीडिया पर भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल, मामले की जांच की बात कही जा रही है लेकिन अब निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।     

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *