बदायूॅं जनमत। बरेली निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर दवा लेने जा रही थी, इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई। मंगलवार रात को बरेली के थाना आंवला के गांव धर्मपुर निवासी राजकुमार अपनी मां गायत्री देवी को बाइक से दवा दिलाने कुंवरगांव साप्ताहिक बाजार चौराहा स्थित एक क्लीनिक लेकर आए थे। क्लीनिक से दवा लेने के बाद जब मां-बेटा बाइक पर सवार होकर वापस जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक घोड़ा-बग्गी उनकी बाइक से टकरा गई। हादसे में मां-बेटा दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गए।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल बुजुर्ग महिला को वजीरगंज सीएचसी भेजा। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने गायत्री देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना के बाद पुलिस ने घोड़ा-बग्गी के मालिक को हिरासत में ले लिया है। गायत्री देवी स्वर्गीय चंद्रपाल की पत्नी थीं।