यूपी जनमत। यूपी में 16 डीएम के तबादले हुए हैं। इनमें से कुछ डीएम को हटाकर सचिवालय भेजा गया है। जिनमें अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह को हटाकर विशेष सचिव अवस्थापना एवं, चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम को अयोध्या का डीएम बनाया गया। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग बने चंदौली के नए डीएम, अमेठी की जिलाधिकारी निशा भी हटाई गईं हैं। वहीं बदायूं की डीम निधि श्रीवास्तव भी हटाई गईं हैं। उनके स्थान पर इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं डीएम बनाया गया है।
