बदायूं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से लौटते समय बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दूल्हे की मौत तीन घायल

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जिसमें इस्लामनगर के ग्राम चांदपुर निठाया निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र पुत्र जशवंत की शादी हुई थी। जितेंद्र अपनी मां अनारकली और एक साथी धारा सिंह को लेकर मदनलाल इंटर कॉलेज से अपने घर जा रहे थे। बिसौली से निकलते ही बुध बाजार चौकी के पास आलू से भरे ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर से बाइक सवार जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमे जितेंद्र की मां अनारकली और धारा सिंह समेत दूसरी बाइक पर बिल्सी थाना क्षेत्र के अंबियापुर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बुधबाजार एवं उपस्थित लोगों के द्वारा घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली में भर्ती कराया।मौके से ट्रैक्टर चालक आलू से भरा ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस समेत मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को लगातार फोन किए पर एक घंटे देरी से मौके पर पहुंची एंबुलेंस को कोसते नजर आए लोग। कोतवाल सुनील अहलावत ने बताया मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का उपचार जारी है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *