बदायूॅं जनमत। रक्षाबंधन पर्व पर भाई को राखी बांधकर लौट रही महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। हादसे से महिला के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा उझानी-कादरचौक रोड पर बरौर गांव के पास हुआ। उझानी के पिपरौल पुख्ता गांव में रहने वाले रामनिवास की पत्नी मिथलेश (50) अपने बेटे रतनपाल के साथ गुरुवार सुबह कादरचौक थाना क्षेत्र के लभारी गांव स्थित अपने मायके में भाई को राखी बांधने गई थी। वहां से दोनों वापस घर लौट रहे थे कि रास्ते में अचानक मिथलेश बाइक से गिर पड़ीं।
बताया जाता है कि साड़ी बाइक में फंसी रह गई और वो काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए, यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि मिथलेश चलती बाइक पर सो गईं थीं। यही हादसे की वजह बना। परिजनों ने बताया कि उनकी तबीयत कई दिन से खराब थी इसी कारण अक्सर सो जाती थीं। परिजन पोस्टमार्टम कराए बगैर शव को अपने साथ ले गए।
