बदायूॅं जनमत। घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक की बुधवार रात चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों की पुलिस से तीखी झड़प हो गई। सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह समेत दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बमुश्किल समझाकर शांत किया। जबकि बाद में शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
वारदात कोतवाली दातागंज इलाके में हुई। यहां के बिहारीपुर गांव में रहने वाला अभिशेक (19) पुत्र महेश की हजरतपुर में फर्नीचर की दुकान है। शाम को काम करके वह घर लौट रहा था। रास्ते में गांव से कुछ दूर पहले छिपे बैठे हमलावरों ने उस पर चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर उसे मृत जानकर मौके पर छोड़कर भाग निकले।
गांव वालों की सूचना पर परिजनों समेत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां परिवार वालों की पुलिस से झड़प हो गई। इधर, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना था कि शव पोस्टमार्टम के बाद दिया जाएगा। जबकि परिवार वाले भड़के हुए थे और शव देने से इंकार कर रहे थे। इसको लेकर परिजनों और पुलिस की तीखी झड़प भी हुई। झड़प बराही गांव में हुई, इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं युवक के भाई का कहना था पुलिस जबरिया लाश छीन रही थी। बराही गांव के पास पुलिस लाश ले रही थी। वहीं पुलिस यह समझा रही थी कि पोस्टमार्टम जल्दी करा लो देरी से नुकसान हमारा-तुम्हारा होगा। फायदा उसका होगा, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों का कहना था कि रात को लाश घर ले जाएंगे और सुबह पोस्टमार्टम करा लेंगे। हालांकि पुलिस के समझाने पर परिजन शव सौंपकर चले गए।
उधर युवक का परिवार वालों ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल है और बता रहा है कि उसे चाकू मारा गया है। परिजन उससे पूछ रहे हैं कि हमलावर बाइक से थे तो वह इस बात से इंकार कर रहा है। वह हमलावरों के पैदल होने की बात कह रहा है। उन्हें पहचानने से भी घायल ने इंकार किया है। उसने उखड़ती सांसों से यह भी बताया कि वह किसी डॉक्टर की बाइक से हजरतपुर से आया था और इसके बाद पैदल घर जा रहा था।