बदायूॅं जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में भूमि दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर भूमि को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। प्रार्थना सभा के दौरान हुए कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने लघु-नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का दिल जीत लिया। छात्रा शान्वी यादव की प्रेरणादायक कविता बहुत शानदार रही। इस पवन अवसर पर अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगता में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही पौधारोपण करके धरती की हरियाली को बरकरार रखने का सभी को संदेश दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने भी लाजबाब गीत-कहानी पेश किये तथा स्कूली बच्चों ने अध्यापक और अध्यापिकाओं को हाथ से बने हुए बधाई कार्ड और हरे भरे पौधों के गमले भेंट कर भूमि दिवस की शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा वैदिक संस्कृति में धरती को माता का दर्जा दिया गया है, इस आधार पर धरती पर रहने वाले सभी प्राणी धरती माता की संतान हैं। माता का संरक्षण करना उसकी संतान का परम कर्त्तव्य होता है। भूमि दिवस पर हम सभी को ये संकल्प लेना चाहिए कि हम जहां भी हैं जैसे भी हैं जिस स्थान पर हैं वहां ऐसा कार्य करेंगे, जिससे हमारी पृथ्वी चारों ओर से हरी भरी और खुशहाल बने। धरती के बिना जीवन ही सम्भव नहीं है।
इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर कार्यक्रम की तहेदिल से प्रशंसा की। कार्यक्रम में विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव, सपना रॉय, प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा, हिन्दी अध्यापक केडी पाठक, अध्यापिका आंचल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।